लूटे गये 630 ग्राम सोने के जेवर आभूषण कारीगर को सौंपा गया

नवादा थाने के जापानी कृषि फार्म के पास 15 जनवरी को हुई थी लूट

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 9:58 PM

आरा.

भोजपुर पुलिस फिलहाल लूटे गये पैसे और जेवर सहित अन्य सामान के साथ असली धारकों को उनकी खुशी लौटाने में जुटी है. उसी क्रम में गुरुवार दोपहर एक आभूषण कारीगर को उनके 630 ग्राम सोने के जेवर सुपुर्द किया गया. बीते 15 जनवरी को सारे जेवर अपराधियों द्वारा उनसे लूट लिया गया था. कोर्ट का आदेश मिलने के बाद एसपी मिस्टर राज ने आभूषण कारीगर नागेंद्र कुमार को उनके जेवर को सौंपा, तो उनकी खुशी देखने लायक थी. करोड़ों के लूटे जेवर मिलने से गदगद आभूषण कारीगर द्वारा एसपी और उनकी पूरी टीम को थैंक्यू बोला. कारीगर द्वारा एसपी और उनकी टीम के अधिकारियों का गमछा एवं बुके देकर स्वागत किया गया. एसपी ने बताया कि लूट की घटना के बाद 24 घंटे में जेवर की बरामदगी कर ली गयी थी. छह अपराधियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया था. कोर्ट का आदेश मिलने के बाद गुरुवार को आभूषण कारीगर को उनके जेवर लौटा दिया गया. एसपी की ओर से सभी ज्वेलरी शॉप के मालिक व कारीगर से बड़ी मात्रा में जेवर ले जाने की स्थिति में पुलिस की मदद लेने की अपील की गयी है. बता दें कि नवादा थाना क्षेत्र के कश्यप नगर में रहने वाले मूल रूप से पटना निवासी आभूषण कारीगर नागेंद्र कुमार 15 जनवरी की सुबह सोने के जेवर तैयार कर पटना जा रहे थे. उसके लिए ट्रेन पकड़ने ऑटो से रेलवे स्टेशन जा रहे थे. तभी जापानी कृषि फार्म के पास बाइक सवार अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर उनसे कुल 630 ग्राम सोने के जेवर लूट लिया गया था. हालांकि पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. उनके पास से लूटे गए सभी जेवर भी बरामद कर लिए गए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है