पर्व पर पसरा मातम, करेंट से युवक की मौत

पत्नी का हुआ रो-रोकर बुरा हाल

By MRIGENDRA MANI SINGH | August 27, 2025 8:09 PM

भरगामा. करेंट लगने से 30 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. भरगामा थाना क्षेत्र के खजूरी पंचायत अंतर्गत थरुवापट्टी वार्ड संख्या 12 में अनिल शर्मा के 30 वर्षीय पुत्र अमित कुमार चौठचंद्र पर्व को लेकर मंगलवार संध्या 6 बजे नंगे पांव पूजा घर में बिजली का तार को जोड़ रहा था. इसी दौरान करेंट लगने के कारण झटका खाकर नीचे गिर गया. जिसे परिजनों ने भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया. अररिया अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच करते हुए उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनकर परिवार के लोगों में मातम पसर गया. जहां सभी चौठचंद्र पर्व को लेकर उत्साहित थे पलभर में मातमी सन्नाटा में तब्दील हो गया. इधर समाजसेवी राजकुमार गुप्ता ने बताया अनिल शर्मा को दो पुत्र था. जिसमें अमित भारती बड़ा था. उनकी शादी चार वर्ष पूर्व हो चुकी थी. उन्हें एक 3 वर्ष की पुत्री है जबकि छोटा भाई अभी पढ़ाई कर रहा है. मृतक की पत्नी की रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है