व्यापार मंडल अध्यक्ष पद पर योगेंद्र विश्वास का पुनः कब्जा

व्यापार मंडल बरदाहा सिकटी के लिए अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यों के एक पद के लिए आयोजित मतदान मंगलवार को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ परवेज़ आलम की घोषणा के साथ समय समाप्ति के बाद मतदान कार्य संपन्न हो गया,

By MRIGENDRA MANI SINGH | August 26, 2025 8:28 PM

सिकटी. व्यापार मंडल बरदाहा सिकटी के लिए अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यों के एक पद के लिए आयोजित मतदान मंगलवार को निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ परवेज़ आलम की घोषणा के साथ समय समाप्ति के बाद मतदान कार्य संपन्न हो गया, जबकि मतदान स्थल पर चुनाव पर्यवेक्षक अजीत सिंह उपस्थित थे. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि व्यापार मंडल चुनाव के लिए कुल 180 मतदाता व 13 पैक्स अध्यक्ष सहित कुल 193 मतदाता सूची में शामिल है. जबकि सभी 13 पैक्स अध्यक्ष सहित 101 मतदाताओं अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिसमें निवर्तमान अध्यक्ष योगेंद्र विश्वास के पक्ष में 73 व दूसरे प्रत्याशी विकास यादव के पक्ष में 22 मत पड़ा. जबकि 06 मत रद्द हो गया. इस प्रकार 51 वोटों से योगेंद्र विश्वास ने विजयी घोषित हुये. जबकि सदस्य पद के उम्मीदवार रामसेवक सरदार 54 व दिनेश राम को 42 मत प्राप्त हुआ. जबकि 05 मत रद्द हो गया. इस प्रकार राम सेवक सरदार 12 मतों से विजयी घोषित किया गया. जबकि मतदान केंद्र पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए बरदाहा थानाध्य्क्ष विकास कुमार मौर्या सदल-बल मतदान केंद्र पर मुस्तैद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है