महिला सशक्तिकरण को ले कार्यशाला आयोजित
हस्तकला प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन
फारबिसगंज. महिला सशक्तिकरण को बल देने व छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से एक हस्तकला प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. निदेशक सविता ठाकुर की अध्यक्षता में की गयी. समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक विद्यासागर केसरी, विशिष्ट अतिथि मुख्य पार्षद वीणा देवी, आइपका अध्यक्ष राशिद जुनैद, पाई वर्ल्ड स्कूल के कार्तिक सिंह ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम का सफल संचालन ऑल इंडिया प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन आइपका के सदस्य नवनीत सिन्हा ने किया. कार्यक्रम के संदर्भ में सविता ठाकुर ने बताया कि संस्थान के द्वारा छात्राओं व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई-कढ़ाई, बुटीक, खिलौना निर्माण, सौंदर्य प्रशिक्षण आदि के प्रशिक्षण दिए जाते हैं. प्रशिक्षण के प्रतिफल में छात्राओं द्वारा हस्तनिर्मित वस्तुओं का प्रदर्शनी शहर वासियों के लिए लगाया गया है. जिसमें खासतौर पर महिलाएं व बच्चे खरीदारी कर सकते हैं. विधायक श्री केसरी ने कहा कि सविता का प्रयास छात्राओं के लिए एक उपलब्धि है, हमारी बेटियां इनके मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर हो रही हैं. इस मौके पर दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
