सही दिशा में मेहनत करें मिलेगी सफलता
छात्र-छात्राओं के बीच प्रेरणा सत्र का आयोजन
अररिया. प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र अररिया कॉलेज में ग्रीष्मकालीन सत्र के प्रतियोगी छात्र-छात्राओं के बीच प्रेरणा सत्र का आयोजन किया गया. प्रेरणा सत्र की अध्यक्षता अररिया कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ रामदयाल पासवान ने की. इस अवसर पर प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के नये सत्र का शुभारंभ उपायुक्त (लेखा) वरीय कोषांग पदाधिकारी विजय कुमार, एसडीसी अनुराधा किशोर, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ अशोक पाठक, प्राक परीक्षा केंद्र निदेशक डॉ बृज किशोर राम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. प्रधानाचार्य डॉ राम दयाल पासवान ने प्रेरणा सत्र को संबोधित करते कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अपने हालातों पर नहीं जायें. बल्कि उस परिस्थिति में आप चुनौतियों का सामना कैसे कर सकते हैं. इस पर विचार विमर्श करें. आपको लगातार प्रश्नों को देखना होगा. क्योंकि प्रश्नों के पैटर्न में बदलाव हो रहे हैं. उपायुक्त (लेखा) वरीय कोषांग पदाधिकारी विजय कुमार ने संबंधित योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सबसे पहले दिमाग से सफल होना है. जब तक आप लक्ष्य को तय नहीं करेंगे, आप केंद्रित नहीं हो पाएंगे. केवल ज्ञान के ही आधार पर आप प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल नहीं हो सकते हैं, बल्कि इसके लिए सतत रूप से अभ्यास करने की आवश्यकता है. प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र अररिया के निदेशक डॉ बृज किशोर राम ने कहा कि जीवन में कभी आपको घबराने की जरूरत नहीं है. बल्कि सही दिशा में मेहनत करें. यह केंद्र आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए सतत प्रयास करता रहेगा. एस डीसी अनुराधा किशोर ने बताया कि प्रतियोगी परीक्षाएं कठिन हैं. लेकिन उसमें आप के लिए एक सीट रिक्त है, जिसके लिए मेहनत करने की जरूरत है। जीवन यापन व प्रतियोगी परीक्षा दोनों के लिए समयानुसार कार्य करने की आवश्यकता है. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए डॉ राजेश कुमार ने कहा कि प्रतियोगी छात्र-छात्राओं को बेहतर अवसर मिला है. इसके लिए सतत अभ्यास करने की जरूरत है. मौके पर डॉ अब्दुस सलाम, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ शिवनाथ महतो, डॉ हामीद रेजा, डॉ अमरेश कुमार श्रीवास्तव, डॉ तंजील अतहर, डॉ. पूजा अग्रवाल, डॉ.अलका , डॉ.सुलोचना, डॉ हीना नकवी, डॉ मो सफीक, डॉ आशिष झा, डॉ सुभीर राना, डॉ सम्स प्रवेज, डॉ नोमान हैदर, डॉ राजेश मोहन, केंद्र के भंडार पाल सह लिपिक कन्हैया मिश्रा, कंप्यूटर ऑपरेटर मखमुर आलम सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
