स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
लोगाें से मतदान करने की अपील
अररिया. नगर परिषद की ओर से मंगलवार को विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. कार्यपालक पदाधिकारी चंद्रराज प्रकाश के निर्देश पर डे नुलम की स्वयं सहायता समूह की सदस्यों ने नगर मिशन प्रबंधक नीरज कुमार दास के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली. मतदाता जागरूकता रैली नगर परिषद कार्यालय से निकलकर काली मंदिर होते हुए पचकौड़ी चौक से पुनः नगर परिषद कार्यालय परिसर पहुंचकर समाप्त हुई. रैली में शामिल स्वयं सहायता समूह की सदस्यों ने पहले मतदान फिर जलपान, रैली में लालच देकर वोट जो मांगे, भ्रष्टाचार करेगा आगे, जो बांटे दारू, साड़ी व नोट, उनको कभी ना देंगे वोट, बहकावे में कभी न आना, सोच समझकर मुहर लगाना है. मतदाता को निर्भय हो मतदान करेंगे की अपील. मौके पर सीआरपी प्रियंका, नूतन, प्रीति, स्वच्छता साथी उदय प्रताप ठाकुर, नगर प्रबंधक व अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
