शुरू हुआ स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान

सांसद ने मरीजों के स्वास्थ्य की ली जानकारी

By MRIGENDRA MANI SINGH | September 18, 2025 8:12 PM

अररिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर अररिया जिला अस्पताल परिसर में आयोजित विशेष कार्यक्रम में अररिया लोकसभा सांसद प्रदीप कुमार सिंह शामिल हुये. इस अवसर पर मोदी सरकार द्वारा माता-बहनों के सम्मान व स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए शुरू किये गये स्वस्थ नारी सशक्त परिवार विशेष अभियान में सांसद ने भागीदारी की. इस महाअभियान का उद्देश्य गरीब माता-बहनों को स्वस्थ व सशक्त बनाना है, जिससे समाज में उनके सम्मान व परिवार के सशक्तिकरण को सुनिश्चित किया जा सके. सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री का जीवन मातृशक्ति के सम्मान व गरीब-पीड़ित-शोषित के कल्याण को समर्पित है. यह अभियान नारी शक्ति को मजबूत कर आत्मनिर्भर भारत की राह को और तेज गति देगा. इसी क्रम में 17 सितंबर से 25 सितंबर तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा सप्ताह के तहत सांसद ने जिला अस्पताल परिसर में पौधरोपण किया साथ ही अस्पताल में मरीजों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. इस कार्यक्रम में जिला सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप, भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अजय झा, जिला महामंत्री आकाश राज, राजा मिश्रा बड़ी संख्या में डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्यकर्मी, जनप्रतिनिधि व स्थानीय नागरिक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है