बाइक की चपेट में आने से महिला की मौत

परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

By MRIGENDRA MANI SINGH | September 27, 2025 7:25 PM

अररिया.अररिया- पूर्णिया फोरलेन मार्ग लहटोरा के समीप शनिवार को सड़क पार कर रही महिला को एक बाइक सवार ने ठोकर मार दिया जिससे महिला बुरी तरह घायल हो गयी. महिला को परिजनों ने सदर अस्पताल अररिया लाया. जहां डॉ निर्मल कुमार मंडल ने प्राथमिक उपचार के ही दौरान महिला को मृत घोषित कर दिया है. जानकारी अनुसार चातर लहटोरा वार्ड नंबर 02 निवासी शेख गुदरी की लगभग 50 वर्षीय पत्नी बीवी अमना खातून घर से मटियारी हाट जा रही थी. मौत के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं दूसरी घटना अररिया- रानीगंज फोरलेन मार्ग आरएस मोड के समीप रानीगंज से अररिया आ रहे बाइक सवार को बाइक ने ठोकर मार दी जिस कारण डुमरिया निवासी मो मुस्तकीम, नाजमिन, नासरिन बुरी तरह घायल हो गये. पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को सदर अस्पताल अररिया लाया. जिसका इलाज डॉ कुमार मार्कण्डेय की देखरेख में चल रहा है, चिकित्सक के मुताबिक सभी घायल को सिटी स्कैन की तत्काल सलाह दी गयी है.36

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है