स्मैक, नकदी के साथ महिला गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर की छापेमारी
-5-प्रतिनिधि, भरगामा भरगामा पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापामारी में स्मैक तस्करी में लिप्त एक महिला को गिरफ्तार किया. इस मौके से 15 ग्राम स्मैक, 29,950 रुपये नकद, 105 लाइटर व एक सिल्वर पट्टी का रोल बरामद किया गया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार को सूचना मिली थी कि बैजुपट्टी तीनकोनमा, वार्ड संख्या 3 में नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री की जा रही है. सूचना मिलते ही सशस्त्र बल के जवानों के साथ टीम गठित कर गणेश साह के घर छापामारी की. पुलिस को देखते ही घर के सदस्य भागने लगे. लेकिन एसआई रूपा कुमारी ने तत्परता दिखाते हुए गणेश साह की पत्नी को दबोच लिया. इसके बाद घर की गहन तलाशी ली गयी. जिसमें उपरोक्त सामग्री बरामद की गयी. पूछताछ में महिला ने स्वीकार किया कि वह व उसका पति मिलकर स्मैक की बिक्री करते हैं. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार महिला को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
