छह लीटर देसी शराब के साथ महिला को किया गिरफ्तार

नरपतगंज थाना पुलिस ने की छापेमारी

By ANIMESH KUMAR | November 25, 2025 7:05 PM

नरपतगंज. नरपतगंज थाना पुलिस ने छापेमारी अभियान चला कर नरपतगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 13 से 6 लीटर देसी शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार कर थाना लाया. आवश्यक पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कराते हुए मंगलवार को उसे न्यायिक हिरासत में अररिया भेजा गया. गिरफ्तार महिला नरपतगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 13 निवासी रुखसाना खातून पति मो अकील उर्फ समीर है. जानकारी अनुसार महिला अपने घर में शराब रखकर बेच रही थी, इसी बीच गुप्त सूचना पर नरपतगंज पुलिस ने छापेमारी कर छह लीटर देसी शराब के साथ महिला को गिरफ्तार कर लिया. महिला पूर्व में भी शराब के साथ जेल जा चुकी है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शराब के साथ गिरफ्तार महिला को प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है. वहीं गिरफ्तार महिला पूर्व में भी शराब मामले में जेल जा चुकी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है