ट्रेन की चपेट में आने से महिला सहित दो मवेशियों की मौत

परिजनों का रोकर हुआ बुरा हाल

By PRAPHULL BHARTI | October 16, 2025 8:49 PM

नरपतगंज. नरपतगंज-फारबिसगंज रेलवे ट्रैक के नरपतगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 20 मधुरा के समीप बुधवार की शाम ट्रेन की चपेट में आने से एक 20 वर्षीय महिला सहित दो मवेशियों की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी. मृतक महिला में नरपतगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या 20 मधुरा निवासी 20 वर्षीय लीला देवी पति प्रमोद मंडल है. महिला बुधवार की शाम रेलवे ट्रैक के समीप अपना मवेशी चरा रही थी. इसी बीच नरपतगंज से फारबिसगंज की ओर जा रहे ट्रेन के इंजन की आवाज सुनकर मवेशी ट्रैक पर भाग निकला. मवेशी को बचाने के क्रम में महिला भी रेलवे ट्रैक पर पहुंची. ट्रेन की चपेट में आने से दोनों मवेशी व महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गया. जब महिला को देखा गया तो महिला मृत पाई गयी. मृतका के परिजन ने रेलवे विभाग में इसकी शिकायत दर्ज नहीं करायी वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है