बदलते मौसम के साथ बढ़ा मच्छरों का प्रकोप

नगर परिषद उदासीन, लोग परेशान

By MRIGENDRA MANI SINGH | April 16, 2025 8:26 PM

45- प्रतिनिधि, फारबिसगंज

फारबिसगंज में बदलते मौसम में मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ने लगा है. नगर परिषद फारबिसगंज में शाम होते हीं मच्छर लोगों का जीना दूभर कर देते हैं. इस कारण शहर में बीमारियों के फैलने की आशंका बढ़ गई है. लोग मच्छरों से बचाव के लिए हर तरह का प्रयोग कर रहे हैं. घर हो या दुकान हर जगह मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. इसके चलते संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. वहीं मच्छरों के बढ़ते प्रकोप के बाद भी नगर परिषद प्रशासन उदासीन बना हुआ है. फागिंग भी नहीं किया जा रहा है, व ना हीं नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया गया है. यदि मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को रोकने के व्यापक इंतजाम नहीं किये गये तो मच्छर जनित बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है. नगर परिषद की मुख्य पार्षद वीणा देवी ने बताया कि शहर में फॉगिंग कराया गया था, पुन: कराया जायेगा. ———-

रानीगंज, खजूरी, भरगामा व कुसियारगांव फीडर में चलेगा मेंटनेंस कार्य

अररिया. गुरुवार को फारबिसगंज ग्रिड से रानीगंज आने वाली 33 केवी रानीगंज फीडर में मेंटेनेंस कार्य किया जाना है. जिस कारण से सुबह 10 बजे से दोपहर 04 बजे तक विद्युत शक्ति उपकेंद्र रानीगंज, खजूरी व भरगामा से 11 केवी फीडरों की विद्युत आपूर्ति रोटेशन के अनुसार दिया जायेगा. यह जानकारी विद्युत प्रमंडल अररिया के कार्यपालक अभियंता ने दी. उन्होंने बताया कि सुबह 08 बजे से 12 बजे तक पलासी शक्ति उपकेंद्र के 11 केवी कालियागंज फीडर व कुसियारगांव शक्ति उपकेंद्र के 11 केवी कुसियार गांव फीडर में मेंटेनेंस का कार्य किया जाना है.

————–

महेश्वरी युवा संगठन की बैठक में नये युवा संगठन का गठन

46- प्रतिनिधि, फारबिसगंज

महेश्वरी युवा संगठन का एक आवश्यक व महत्वपूर्ण बैठक स्थानीय मारवाड़ी अतिथि सदन में संपन्न हुई. उक्त बैठक में नई युवा संगठन 2025 –2027 के लिए नयी टीम का गठन किया गया. जिसमें अभिषेक खेमानी, बादल मूंदड़ा को सचिव, मनीष सारडा को उपाध्यक्ष, रिषिका मारू को सह सचिव, विकास खेमानी को खेल मंत्री, महेश शारडा व बैजू महेश्वरी को संरक्षक चुना गया. जबकि सांस्कृतिक कार्यक्रम पदभार शालिनी शारदा, प्रीति शारदा, अंजलि मूंदड़ा, मोनिका खेमानी, मनीषा शारदा, भाग्यश्री खेमानी को व कार्यकारिणी सदस्य के पद पर प्रकाश मारू,आकाश मूंदड़ा, सुमित शारदा, राहुल लड्ढा, युवराज सोमानी, रोहित सोमानी, नारायण माहेश्वरी, दिलीप मारू, जितेश महेश्वरी,विक्रम राठी को व मीडिया प्रभारी दीपेश लड्ढा को चुना गया. वहीं मंच संचालक के पद पर शालिनी शारडा व अभिषेक खेमानी सर्व सम्मति से चुने गये. इस मौके पर अध्यक्ष खेमानी ने बताया नई युवा संगठन टीम आगे बहुत काम करेगी व नेपाल में होने वाले बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट मे भगा लेगी. इस मौके पर महेश्वरी सभा सदस्य राज कुमार लढ्ढा ने सभी नये अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष को माला पहना कर व बुके भेंट कर बधाई व शुभकामना दिया. वहीं श्याम माहेश्वरी, सुरेश राठी, पवन सोमनी, अशोक खेमानी, संगीता बाहेती सहित अन्य ने नई युवा टीम को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है