नीतीश के नेतृत्व में चुनाव जीतकर बनाएंगे सरकार: सांसद

एमएलडीपीके यादव कॉलेज में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन

By MRIGENDRA MANI SINGH | September 20, 2025 8:13 PM

वाल्मिकीनगर, झंझारपुर व अररिया सांसद ने किया कार्यकर्ताओं को संबोधित लालटेन जीतेगा तो लालू परिवार का भला होगा, एनडीए की सरकार बनेगी, तो पूरे बिहारवासियों का भला होगा: सांसद अररिया. जिला मुख्यालय स्थित एमएलडीपीके यादव कॉलेज के मैदान में शनिवार को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जहां एनडीए के कई जिला के सांसद व वरिष्ठ नेता एकत्र हुए. सभी ने बारी-बारी से मौजूद सैकड़ों कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि वाल्मिकीनगर के सांसद सुनील कुमार कुशवाहा, झंझारपुर सांसद रामप्रीत मंडल, सांसद प्रदीप कुमार सिंह, पूर्णिया से भाजपा विधायक विजय कुमार खेमका ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा व मंच संचालन जदयू जिलाध्यक्ष आशीष कुमार पटेल ने की. इस अवसर पर सम्मेलन में पहुंचे एनडीए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुनील कुमार कुशवाहा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री ने न्याय के साथ-साथ विकास का काम किया है. उनका एक लक्ष्य योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है. इस बार पुनः बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. सांसद रामप्रीत मंडल ने कहा कि आगामी 2025 में फिर एनडीए की सरकार बनेगी. एनडीए को भारी बहुमत से जीत हासिल होगी. पूर्णिया से भाजपा विधायक विजय खेमका ने कहा कि 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमांचल को बड़ी सौगात दी है. केंद्र व बिहार सरकार की हर योजना का लाभ लोगों को मिल रहा है. वहीं अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव का समय आ गया है. टिकट किसी एक हीं व्यक्ति को मिलेगा. यहां से यह तय नहीं होता है. यहां के लोगों की काफी दिनों से मांग रही कि मेडिकल कालेज अररिया में बने. इसके लिए कई बार मांग बार-बार उठ चुकी है. इस दौरान बाहर से आये सांसद के भाषण सुनकर दर्जनों कार्यकर्ताओं व सैकड़ों कार्यकर्ताओं के बीच खुशी की लहर दौड़ गयी. मौके पर जदयू नेत्री सह पूर्व जिप अध्यक्ष शगुफ्ता आजीम, शाद अहमद बबलू, उद्यमी आयोग के सदस्य आलोक भगत सहित अन्य मौजूद थे मुसलमान भाईयों बताइये क्या आपको योजनाओं का लाभ नहीं मिला :सांसद अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में अल्पसंख्यकों को केंद्रित करते हुये कहा कि मुसलमान भाईयों आज मैं भाषण देने नहीं आया हूं, बल्कि आज आपसे मन की बात करने आया हूं. एक बात बताइये राहुल गांधी व तेजस्वी यादव के पिता से किसका भला हुआ, कांग्रेस के शासन काल में भी राहुल गांधी के परिवार का हीं भला हुआ व बिहार में लालु यादव के कार्यकाल में भी लालु यादव का हीं भला हुआ, आज भी अगर आप इनके महागठबंधन को वोट करते हैं तो यह मान लीजिये कि आने वाले दिनों में पुन: लालु परिवार का हीं भला होगा. लेकिन एनडीए की सरकार बनी तो पूरे बिहारवासियों का भला होगा. आखिर नीतीश जी ने अल्पसंख्यकों के लिए कौन काम नहीं किये, नरेंद्र मोदी ने रेल चलाया, खाद्यान्न दे रहे हैं, आयुष्माान कार्ड दे रहे हैं, बताइये क्या आपको फायदा नहीं हो रहा है. जब वोट की बारी आती है तो कभी पाकिस्तान भगा देगा तो कभी वोटर लिस्ट से नाम काट देगा, कह कर आपको डराता है. बताइये कितनों को पाकिस्तान भेजा गया व कितने सही मतदाताओं का नाम काटा गया. मुसलमान भाइयों आप महागठबंधन के बहकावे में नहीं आये, भाजपा से डरने की जरूरत नहीं है,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है