हेलमेट पहनो, जिंदगी बचाओ, सीट बेल्ट लगाओ, सुरक्षित घर जाओ
शहर में यातायात पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान
दर्जनों स्कूली बच्चों ने जागरूकता अभियान में लिया भाग :-7- प्रतिनिधि, अररिया जिले में बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर शनिवार को यातायात थानाध्यक्ष के नेतृत्व में अनूठा यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया. सबसे खास बात यह देखी गयी कि इस अनूठे पहल में निजी विद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी निभायी. यह अभियान अररिया शहर के बस स्टैंड स्थित फ्लाई ओवरब्रिज के नीचे आयोजित की गयी. जहां बड़ी संख्या में लोग रोजाना आवागमन करते हैं. साथ ही यह स्थान शहर को दूसरे जिले व अन्य स्थान से जोड़ने का मुख्य मार्ग है. शनिवार की सुबह 11 बजे से शुरू हुए इस अभियान में यातायात थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने स्कूली बच्चों के साथ मिलकर बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले व बिना सीट बेल्ट लगाये चार पहिया वाहन चालकों को रोका. मौजूद छात्र-छात्राओं ने न केवल उन्हें यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया. बल्कि उन्हें यातायात के नियमों को बताते हुए अनुपालन करने की सिख देते हुए सलाह भी दी. साथ ही सड़क सुरक्षा के महत्व को भी समझाया. स्कूली बच्चों ने वाहन चालकों को संदेश दिया कि “हेलमेट पहनो, जिंदगी बचाओ” व “सीट बेल्ट लगाओ, सुरक्षित घर जाओ”. इस दौरान कई चालकों ने अपनी गलती स्वीकारी व भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने की बातें कही. वहीं मौजूद यातायात थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य वाहन चालकों को हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने के प्रति जागरूक करते हुए प्रेरित करना है. आजकल की युवा पीढ़ी को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना बेहद जरूरी है. क्योंकि वे भविष्य के जिम्मेदार नागरिक हैं व देश के भविष्य हैं. इस अभियान में शामिल छात्र-छात्राओं में अतीफ, अतीब, हार्दिक, अतुफा, आदिति, अनग, ईशान, वेदानी व हेमी ने कहा कि हमने आज लोगों को समझाया है कि यातायात नियमों का पालन न करना सिर्फ उनकी नहीं, बल्कि दूसरों की जिंदगी को भी खतरे में डालना है. राह चलते राहगीर व स्थानीय दुकानदारों ने इस पहल की काफी सराहना की. साथ ही उम्मीद जताया कि ऐसे आयोजन से भविष्य में सड़क दुर्घटना के मामलों में कमी आयेगी. लोगों ने जिला पुलिस बल व स्कूली बच्चों का धन्यवाद किया. मौके पर यातायात थाना से पुअनि बसवन राम, सार्जेंट विजय कुमार भारती, हवलदार अजय कुमार साहित्य सहित अन्य यातायात पुलिसकर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
