हम सब महावीर की संतान हैं, हम सब एक हैं
श्रमण भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक पर कार्यक्रम का आयोजन
-21-प्रतिनिधि, फारबिसगंज जैन धर्म के 24 वें तीर्थकर श्रमण भगवान महावीर स्वामी का 2624 वां जन्म कल्याणक महोत्सव सकल जैन समाज के द्वारा गुरुवार को शहर के अरबी लेन स्थित तेरापंथ भवन में श्रद्धापूर्वक मनाया गया. मौसम खराब होने के कारण प्रतिवर्ष की भांति निकलने वाली प्रभातफेरी के रद्द होने के बावजूद तेरापंथ भवन के जय सभागार में अपने वीर प्रभु महावीर को अपनी भावांजलि देने के लिए सकल जैन समाज अपने आप को रोक नहीं पाये. कार्यक्रम की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के जप के साथ हुई. जिसमें उपस्थित सभी ने भाग लिया तत्पश्चात तेरापंथ महिला मंडल ने मंगलाचरण किया गया. स्वागत वक्तव्य में श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष महेंद्र बैद ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि श्रमण भगवान महावीर के हम सब अनुयायी हैं. हम सभी एक हैं. हमें इसी तरह हमारी एकता व अखंडता बनाई रखनी है. जैन श्वेतांबर तेरापंथी ज्ञान शाला की तरफ से शालिभद्र के प्रसंग पर एक सुंदर लघु नाटिका प्रस्तुत की गयी. जबकि पार्श्वनाथ मंदिर दादाबाड़ी के अध्यक्ष मूलचंद गोलछा ने अपने वक्तव्य में सभी को महावीर जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी. कहा कि इस तरह हम सब एकजुट रहकर अपनी एकता व अखंडता बनाए रख सकते हैं. कार्यक्रम के अंत में श्रवण भगवान महावीर जन्म कल्याणक समिति के अध्यक्ष बछराज राखेचा के द्वारा आभार ज्ञापन किया गया.बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए महासभा के संवाहक अनूप बोथरा की तरफ से कार्यक्रम में प्रतिभागी सभी बच्चों को पुरस्कार भेंट कर पुरस्कृत व सम्मानित किया गया. इस मौके पर अमर कामत,सत्य प्रकाश साह, विधायक विद्यासागर केसरी, पूनम पांडिया,पवन सरावगी,मोतीलाल शर्मा,संदीप झावक,प्रदीप बोथरा,निशांत गोयल आदर्श गोयल, राकेश रोशन, अवधेश शाह ,गोपाल सोनू,अजय झावक अमित चोखानी,दिलीप गौतम, शीतल अग्रवाल,अशोक फूलसारिया,नीरज डोसी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
