जल जमाव बना लोगों के जी का जंजाल

जल जमाव के प्रति नगर परिषद उदासीन

By MRIGENDRA MANI SINGH | August 24, 2025 8:39 PM

अररिया. अररिया नगर परिषद वार्ड संख्या 10 खरैयाबस्ती प्रगतिशील आवासीय विद्यालय, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल, अररिया के संवेदक संजीव यादव, सिकटी के पूर्व मुखिया बैद्यनाथ मंडल के साथ ही सैकड़ों लोगों का घर इस वार्ड में है. इस सड़क से सैकड़ों लोगों का आना जाना होता है, लेकिन यह सड़क इन दिनों झील में तब्दील है. अररिया नगर परिषद की उदासीनता का जीता जागता परिणाम है. प्रतिदिन इस रास्ते से सैंकड़ों छत्रों का आना जाना लगा रहता है जिसे काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है