तकिया वार्ड सात में नलजल योजना से पानी सप्लाई बंद, ग्रामीण परेशान

नलजल योजना से विगत एक माह से पानी सप्लाई बंद होने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.

By MRIGENDRA MANI SINGH | August 19, 2025 7:34 PM

कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरिरा के तकिया वार्ड संख्या सात में महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल नलजल योजना से विगत एक माह से पानी सप्लाई बंद होने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. पूर्व उप प्रमुख सह पंसस हरिरा इंदुभूषण कुमार ने बताया कि नलजल योजना से पानी सप्लाई बंद होने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसकी जानकारी पीएचईडी के कनीय अभियंता को भी दी गयी है, लेकिन पानी सप्लाई शुरू नहीं हो सका है. आक्रोशित ग्रामीणों में शामिल राधाकृष्ण विश्वास, विजय कुमार मंडल, प्रकाश मंडल, प्रमोद मंडल, नारायण मंडल, मो साजिद आलम, मो जर्जिस आलम, गयानंद मुखिया ब्रह्मदेव राय, दिलीप मुखिया, चंदन राय, वरुण कुमार समेत दर्जनों ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से नलजल योजना से बंद पानी सप्लाई को अविलंब शुरू करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है