मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक

बच्चों को मतदान की प्रक्रिया से कराया अवगत

By PRAPHULL BHARTI | October 18, 2025 8:12 PM

अररिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार के निर्देश पर जिले में संचालित स्वीप अभियान के क्रम में आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान की प्रक्रिया में भागीदार बनने के लिए मतदाताओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. इस क्रम में नवाचार के माध्यम से आम लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इस क्रम में जिले की विभिन्न विद्यालयों में स्कूली बच्चों के बीच मॉक ड्रिल के तहत मतदान केंद्र बनाकर स्कूली बच्चों को मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया जा रहा है. वहीं स्कूलों में पेंटिंग, रंगोली सहित अन्य प्रतियोगिता के माध्यम से आम लोगों को मतदान के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है