मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक

मतदान के प्रति लोगों को किया जागरूक

By PRAPHULL BHARTI | October 16, 2025 8:57 PM

अररिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार के निर्देश पर मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से संचालित स्वीप अभियान के तहत जिले के सभी विधानसभा सीटों पर विशेष मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है. अभियान के क्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों में चेतना सत्र संचालित किया जा रहा है. इसमें स्कूली छात्र-छात्राओं को मतदान के महत्व से अवगत कराते हुए अपने अभिभावक व परिचित अन्य लोगों को मताधिकार के प्रयोग के लिए जागरूक करने की पहल की जा रही है. इसके अतिरिक्त विद्यालयों में मतदाता जागरूकता रैली, नारा लेखन, भाषण प्रतियोगिता सहित अन्य गतिविधियां आयोजित की जा रही है. वहीं जिला कल्याण विभाग, आइसीडीएस द्वारा विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका के माध्यम से अनुसूचित जाति-जनजाति बाहुल्य टोलों में घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिये जागरूक किया जा रहा है. ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराया जा सके. मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जीविका दीदियों द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है. ग्रामीण महिलाओं को बढ़-चढ़ कर मतदान की प्रक्रिया में भाग लेने के लिये प्रेरित व प्रोत्साहित किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है