अपने बच्चों के लिए करें वोट, जनता का सरकार बनाने का लें संकल्प : प्रशांत किशोर

जनसभा को किया संबोधित

By MRIGENDRA MANI SINGH | May 7, 2025 12:29 AM

नरपतगंज. बिहार की जनता नेता के झूठे वादों पर हमेशा वोट करती आयी है. वोट लेने के बाद नेता हमेशा से ही जनता को ठगते रहे हैं, इस बार आम जनता अपने बच्चों के पढ़ाई व रोजगार को लेकर वोट करने का संकल्प ले. उक्त बातें मंगलवार को नरपतगंज उच्च विद्यालय मैदान परिसर में जन सुराज पार्टी के सुप्रीमो प्रशांत किशोर ने कही. उन्होंने कहा कि जिन नेताओं के नाम पर सरकार बनी उन्होंने सिर्फ अपने व अपने परिवार की भलाई करने की सोची है. बिहार के गरीब व मजदूर लगातार पलायन कर रहे हैं, बिहार में ना तो उद्योग धंधे लगे हैं ना हीं कोई जनता की सुधि लेने वाला है. उन्होंने राजद के 15 साल के जंगल राज, नीतीश व बीजेपी सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि एनडीए की सरकार भी पिछले 20 सालों से लगातार झूठे वादे कर वोट लेकर सरकार बना लेती है. लेकिन ना तो बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था कर पा रही है, ना ही पलायन रोकने में प्रयास कर रही है. इस कारण बिहार से लगातार लोगों का पलायन हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार अगर लोग अपने बच्चों का चेहरा देखकर पढ़ाई व रोजगार के नाम पर वोट करते हैं तो बिहार की जनता का विकास के साथ-साथ पूरे बिहार का काया पलट होगा. जनसभा को लेकर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ सभा स्थल पर पहुंची थी.

जनसभा में पहुंची अप्रत्याशित भीड़

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जन सुराज पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष प्रलयंकर सिंह उर्फ गब्बर सिंह ने बताया कि पहली बार नरपतगंज उच्च विद्यालय मैदान पर जन सुराज पार्टी की जनसभा हुई है. इसमें लोगों की अप्रत्याशित भीड़ पहुंची. इससे पता चल रहा है कि कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. कार्यकर्ताओं ने प्रशांत किशोर को फूल माला पहनकर मंच पर भव्य स्वागत किया.

मौके पर थे मौजूद

मौके पर जिलाध्यक्ष अली रजा, प्रखंड अध्यक्ष दीपक पासवान, उपाध्यक्ष एजाज अहमद, मीडिया प्रभारी तरुण सिंह, मो सैफुल्लाह, मो नईम, मो रजी, प्रवीण कुमार, सत्यनारायण सिंह, रमेश पासवान, मदन पासवान मूसा खा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है