पुलिस पब्लिक के बीच वॉलीबाॅल मैच आयोजित
लोगों को किया जागरूक
-5- प्रतिनिधि, भरगामा
बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर भरगामा पुलिस ने जनसंपर्क अभियान के तहत बुधवार को एक विशेष खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया. थाना परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम के तहत पुलिसकर्मियों व स्थानीय नागरिकों के बीच पुलिस-पब्लिक वॉलीबॉल मैच खेला गया. इस अनूठे आयोजन के माध्यम से मद्यनिषेध, नशामुक्ति, अपराध नियंत्रण, पर्यावरण जागरूकता व प्रदूषण नियंत्रण जैसे महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों पर संदेश दिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान 27 फरवरी तक चलेगा, जिसके तहत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को नए आपराधिक कानूनों, साइबर सुरक्षा, सड़क सुरक्षा व शराब के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी जाएगी. इस दौरान आमजन को कानून के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ समाज में अपराध मुक्त वातावरण बनाने के लिए सहयोग की अपील की गयी.थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस सप्ताह के अंतर्गत आगे भी खेलकूद व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.———————————–
पुलिस सप्ताह पर थाना परिसर में हुआ पौधारोपण
3-प्रतिनिधि, पलासीपुलिस सप्ताह के मौके पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर पलासी थाना परिसर में बुधवार को थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार द्वारा पौधारोपण किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस सप्ताह के अवसर पर थाना परिसर में करीब एक दर्जन विभिन्न किस्मों के फलदार पौधा लगाया गया है. जिसमें आम, लीची, पपीता सहित अन्य पौधा शामिल हैं. खासकर थाना परिसर में पौधारोपण कार्य कर पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन को लेकर पौधा रोपण किया गया. जिससे पर्यावरण के थाना में आने जाने वालों स्वच्छ वातावरण का अनुभव हो. मौके पर पुअनि राम अवतार राम,पीटीसी प्रकाश झा, डाटा आपरेटर मुकेश कुमार, सिपाही नईम अख्तर, नारायण प्रसाद, चौकीदार परमानंद कुमार, गृह रक्षक सिपाही धर्मानंद मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
