जर्जर सड़क से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जर्जर सड़क के कारण अक्सर होते हैं हादसे

By PRAPHULL BHARTI | September 13, 2025 6:56 PM

भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के शंकरपुर फुटानी चौक से बघूआ टोला होते हुए गजवी गांव जाने वाली मुख्य पक्की सड़क की बदहाली से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को आक्रोश-प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने सड़क निर्माण विभाग, क्षेत्रीय विधायक व सांसद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अविलंब सड़क मरम्मत की मांग की. आक्रोशित ग्रामीण आशीष सिंह सोलंकी, श्रवण कुमार, विपिन सिंह, अनिल सिंह, बबलू कुंवर, बिंदेश्वरी सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लगभग पांच किलोमीटर लंबी यह सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. बड़े-बड़े गड्ढों व रेनकट होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करने को बाध्य होंगे. सड़क निर्माण विभाग के अभियंता राजन कुमार ने बताया कि शंकरपुर फुटानी चौक से गजवी गांव तक सड़क का निर्माण दो चरणों में टेंडर किया गया है. गजवी साउथ गांव तक तीन किलोमीटर से अधिक हिस्से का टेंडर छह माह पूर्व हुआ था. लेकिन संवेदक निर्माण कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं. वहीं लगभग 1400 मीटर लंबी शेष सड़क का टेंडर हाल ही में हुआ है. उन्होंने कहा कि यदि संवेदक एक सप्ताह के भीतर काम शुरू नहीं करते हैं तो उन्हें अंतिम चेतावनी देकर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है