सड़क की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

प्रखंड क्षेत्र के गजवी गांव को महथावा-सैफगंज मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली ग्रामीण सड़क की स्थिति बेहद जर्जर हो चुकी है.

By MRIGENDRA MANI SINGH | October 7, 2025 6:59 PM

भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के गजवी गांव को महथावा-सैफगंज मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली ग्रामीण सड़क की स्थिति बेहद जर्जर हो चुकी है. करीब 10 हजार की आबादी वाले इस क्षेत्र की लाइफलाइन मानी जाने वाली यह सड़क दर्जनों जगहों पर रेनकट की चपेट में आ गयी है. लगातार हो रही बारिश व जल-जमाव के कारण सड़क के किनारे की मिट्टी बह गयी है. इससे कई हिस्सों पर गड्ढे बन गए हैं व सड़क का बड़ा हिस्सा धंस चुका है. मंगलवार को ग्रामीणों ने सड़क पर एकजुट होकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने हाथ उठाकर प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि रेनकट होने के कारण आए दिन पैदल यात्रियों, वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से तत्काल सड़क की मरम्मत व किनारों पर मजबूत पक्की दीवार (साइड वॉल) निर्माण की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है