हाथ में कट्टा लहराने का वीडियो हुआ वायरल

नरपतगंज के मधुरा पश्चिम का बताया जा रहा है वीडियो

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 27, 2025 8:53 PM

नरपतगंज. नरपतगंज नगर पंचायत क्षेत्र के मधरा पश्चिम पंचायत में एक सप्ताह पूर्व भू-विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प के दौरान दिन दहाड़े हाथ में देसी कट्टा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दर्जनों की संख्या में मौजूद लोगों के हाथ में लाठी डंडे तलवार आदि से लैस दिख रहे हैं. वीडियो में दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस व एक युवक के द्वारा कमर से देसी कट्टा निकाल कर और हाथ में तलवार लेकर झड़प करते देखा जा रहा है. वायरल वीडियो को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा का माहौल गर्म है. जो वायरल वीडियो का पुष्टि प्रभात खबर नही करता है. जानकारी अनुसार नरपतगंज के मधुरा पश्चिम पंचायत में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प को लेकर दिनदहाड़े बड़ी संख्या में लोगों द्वारा एक दूसरे से झड़प करते देखा जा रहा है. हालांकि झड़प के दौरान किसी प्रकार के हिंसक घटना घटना की बात नहीं कही जा रही है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि वायरल वीडियो फुटेज की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है