एमडीएम की रिपोर्ट प्रतिदिन शिक्षा पोर्टल करें अपडेट
लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई
अररिया. मध्याह्न भोजन योजना की रिपोर्ट अब प्रतिदिन शाम 4: 00 बजे से पहले शिक्षा कोष पोर्टल पर दर्ज करनी होगी. इसको लेकर बिहार शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी विद्यालयों को निर्देश जारी किया है. जिसमें प्रत्येक कार्य दिवस में दोपहर बाद शाम 4:00 बजे से पहले ई शिक्षा कोष पोर्टल पर मध्याह्न भोजन व संबंधित गतिविधियों के ऑनलाइन रिपोर्ट रिपोर्ट अनिवार्य रूप से दर्ज करने को कहा गया है. इसके माध्यम से विद्यालयों की उपस्थिति, भोजन वितरण व परिवर्तन मूल्य की मॉनिटरिंग की जा सकेगी. विभाग ने स्पष्ट किया है कि जो विद्यालय 4:00 बजे के बाद दर्ज करेंगे उन्हें परिवर्तन मूल्य भुगतान नहीं किया जायेगा. साथ ही गलत प्रविष्टि, स्कूल को बाधित दिखने या फर्जी आंकड़ा अपलोड करने पर प्रधानाध्यापक व जिम्मेदार कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी कही है. शिक्षा विभाग ने कहा है कि शिक्षा कोष पर प्राप्त दैनिक रिपोर्ट की वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समीक्षा के दौरान पाया कि कई विद्यालय मध्याह्न भोजन योजना की रिपोर्ट अधूरी भेजते हैं. अथवा समय पर अपलोड नहीं करते हैं. इतना ही नहीं कुछ विद्यालय तो आधी रात के बाद भी रिपोर्ट भेजते हुए पाये गये. जिसके कारण इसका असर भोजन वितरण व भुगतान प्रक्रिया पर भी पड़ता है. इस पूरी प्रक्रिया को बेहतर बनाने को लेकर यह कदम उठाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
