अज्ञात युवक का शव बरामद

शव की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है

By PRAPHULL BHARTI | November 1, 2025 9:21 PM

पलासी. प्रखंड क्षेत्र के भीखा पंचायत वार्ड संख्या 01 मोहनियां मदरसा चौक के समीप लावारिस अवस्था में एक युवक का शव बरामद हुआ. शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ देखने के लिए उमड़ पड़ी. हालांकि अभी तक लावारिश शव की पहचान नहीं हो पायी है. शव की सूचना पर पलासी पुलिस मोहनियां मदरसा चौक पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया है. जानकारी अनुसार शनिवार की सुबह मोहनियां गांव के मदरसा चौक के समीप एक युवक का शव को लावारिश अवस्था में देखा गया. शव मिलने की सूचना पर गांव में सनसनी फैल गई. शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पलासी पुलिस को दी. सूचना पर पलासी पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया. बताया कि शव की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है