दृश्य कला में नवोदय के दो छात्रों को मिला पहला स्थान

बच्चों की प्रतिभा को निखारने की जरूरत

By MRIGENDRA MANI SINGH | August 27, 2025 7:35 PM

अररिया. पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय अररिया के दसवीं कक्षा के छात्र सिद्धार्थ कुमार व प्रिंस राज सोरेन ने दृश्य कला में संकुल स्तरीय कला उत्सव-2025 में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. दोनों छात्रों का चयन संभाग स्तरीय कला उत्सव में प्रतिभागी के रूप में किया गया है. संभाग स्तरीय कला उत्सव पश्चिम बंगाल के पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, पुरुलिया में आयोजित किया जायेगा. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये दोनों छात्र विद्यालय के कला शिक्षक मूर्तिकार राजेश कुमार के साथ बुधवार को रवाना हुए. कला शिक्षक राजेश ने बताया कि सभी बच्चों में कुछ रचनात्मक प्रतिभा छिपी होती है. बस इसे निखारने की जरूरत होती है. विद्यालय के उप प्राचार्य मनोज कुमार ने भी दोनों छात्रों को उपहार देकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है