सड़क दुर्घटना में एसएसबी के दो जवान घायल

फारबिसगंज-जोगबनी मुख्य मार्ग पर मटियारी के समीप मंगलवार को सड़क दुर्घटना में एसएसबी के दो जवान घायल हो गये.

By MRIGENDRA MANI SINGH | April 29, 2025 8:06 PM

फारबिसगंज. फारबिसगंज-जोगबनी मुख्य मार्ग पर मटियारी के समीप मंगलवार को सड़क दुर्घटना में एसएसबी के दो जवान घायल हो गये. घायल दोनों जवानों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज पहुंचाया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ नवल किशोर सहित अन्य चिकित्सकों के द्वारा उक्त घायल दोनों एसएसबी जवान का इलाज किया जा रहा है. जानकारी अनुसार सड़क दुर्घटना में घायल अनुमंडलीय अस्पताल में इलाजरत दोनों एसएसबी जवान का नाम क्रमशः कुलदीप व नरेंद्र बताया जाता है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही एसएसबी बथनाहा कैंप से एसएसबी के अधिकारियों ने अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर अस्पताल में इलाजरत घायल दोनों जवानों के स्वास्थ्य का हाल जाना. बताया जाता है कि उक्त दोनों जवान बाइक से फारबिसगंज से एसएसबी कैंप बथनाहा जा रहे थे. जैसे ही मटियारी के समीप पहुंचे थे कि जोगबनी के ओर से फारबिसगंज की ओर तेजी से आ रहे एक चार चक्का वाहन ने ठोकर मार दिया. जिसमें उक्त दोनों जवान घायल हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है