95.87 लीटर शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
गुप्त सूचना पर की कार्रवाई
जोकीहाट. जोकीहाट पुलिस ने नेशनल हाइवे 327 ई अररिया-सिलीगुड़ी पथ पर रविवार को वाहन तलाशी के दौरान बौरिया चौक के समीप एक कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है. गिरफ्तार चालक का नाम बबलू दास पिता शंकर दास ग्राम हथौड़ी कोठी वार्ड संख्या 13 थाना हयाघाट जिला दरभंगा व दूसरा आरोपी प्रिंस कुमार पिता अभय सिंह ग्राम किशनपुर बैकुंठ वार्ड संख्या 12 थाना वारिशनगर जिला समस्तीपुर का निवासी है. विदेशी शराब अलग-अलग ब्रांड की कुल 95.87 लीटर जब्त की गयी. जब्त कार संख्या डब्लूबी 02 ए जे 1170 है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि सूचना मिली थी कि बंगाल से भारी मात्रा में विदेशी शराब बहादुरगंज के रास्ते आ रही है.
—-290 बोतल नेपाली शराब जब्त
सिकटी. सिकटी पुलिस ने गश्ती के क्रम में 290 बोतल नेपाली शराब के साथ एक बाइक जब्त कर लिया. जबकि शराब तस्कर फरार हो गया. जानकारी देते थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि गश्ती के क्रम में पुलिस बल करिया चौक के पास पहुंची तो गुप्त सूचना मिली कि सालगुड़ी से एक बाइक पर भारी मात्रा में शराब कचना की ओर जाने वाला है. जैसे ही पुलिस बल सालगुडी पहुंचे तो वहां एक बाइक पर एक व्यक्ति पीछे में बोरी बांधकर कुछ सामान ला रहा था. पुलिस बल को देखते ही व्यक्ति बाइक छोड़ कर फरार हो गया. जब पुलिस बल के द्वारा बाइक की तलाशी ली तो बाइक में बंधी बोरी से 290 बोतल नेपाली शराब बरामद किया गया.4
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
