दो भारतीय नागरिक हेरोइन के साथ गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई
जोगबनी. भारत- नेपाल सीमा से सटे नेपाल के रानी थाना क्षेत्र में नेपाल पुलिस ने 147 ग्राम हेरोइन के साथ दो भारतीय नागरिक को गिरफ्तार किया. प्राप्त सूचना अनुसार नेपाल प्रतिबंधित औषधि नियंत्रण ब्यूरो की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर विराटनगर वार्ड संख्या 15 मंटा पोखर के पास दो संदिग्ध लोगों को बातचीत करते हुए देखकर उन्हें रोककर उनकी जांच की. जांच के क्रम में मोहम्मद सद्दाम 30 वर्षीय कटिहार शिवानपुर वार्ड संख्या 04 कटिहार निवासी के पास 147 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. वहीं उसके साथ रहे 32 वर्षीय बंकिम कर्माकर को भी टीम ने हिरासत में ले लिया. पूछताछ के क्रम में दोनों युवकों ने स्वीकार किया की वे दोनों मिलकर नेपाल में हेरोइन बेचने के उद्देश्य से लाये थे. वहीं गिरफ्तार दोनों युवकों को आवश्यक कार्रवाई के लिए ब्यूरो की टीम ने इलाका प्रहरी कार्यालय मौरंग को सुपुर्द कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
