ट्रांसफॉर्मर नहीं बदलने पर लोगों ने किया प्रदर्शन

बिजली नहीं रहने से परेशान हैं ग्रामीण

By MRIGENDRA MANI SINGH | October 11, 2025 8:48 PM

भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के जिलेबिया मोड़ के दुकानदारों व स्थानीय ग्रामीणों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है. यहां पिछले 15 दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है. जिससे पूरा इलाका अंधकार में डूबा हुआ है. जानकारी के अनुसार गोढियारी वार्ड संख्या 14 में स्थापित ट्रांसफार्मर लगभग 15 दिन पूर्व जल गया था. ग्रामीणों ने बताया कि इसकी सूचना कई बार बिजली विभाग को दी गयी. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. इतना ही नहीं नया ट्रांसफार्मर भी नहीं लगाया गया. ग्रामीणों का कहना है कि ट्रांसफार्मर खराब होने से न सिर्फ बाजार में व्यापार ठप है. बल्कि बच्चों की पढ़ाई भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है. लोगों को मोबाइल चार्ज करने से लेकर पानी की मोटर चलाने तक की परेशानी हो रही है. अंधेरे में रहने को मजबूर ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग व जनप्रतिनिधियों की चुप्पी से जनता में भारी आक्रोश है. बिजली आपूर्ति बहाल नहीं होने से नाराज सैकड़ों ग्रामीणों व दुकानदारों ने शनिवार को जिलेबिया मोड़ पर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने बिजली विभाग व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया तो वे प्रखंड मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे. इस बाबत कनीय विद्युत अभियंता ने बताया किसी भी विद्युत कर्मी को पैसा नहीं देना है विभाग के द्वारा 01 से 02 दिन में ट्रांसफार्मर लगा दिया जायेगा. इस मौके पर रामनारायण राय, चंदन कुमार, डब्लू सिंह, मुकेश यादव, लालो साह, लालो मल्लाह, कमलेश्वरी मल्लाह, अनारचंद मल्लाह, पलट मल्लाह, टिरन ऋषिदेव, चंद्रकिशोर मल्लाह, सत्यनारायण मल्लाह, प्रदीप मल्लाह, उपेंद्र मल्लाह, कैलाश मल्लाह सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है