आग से दो घर जले, ढाई लाख की क्षति
पीड़ित परिवार ने की मुआवजे की मांग
कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कमलदाहा के सोनापुर वार्ड संख्या 06 में गुरुवार की देर रात आग लगने से दो घर जल गये. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अगलगी पीड़ित वासुदेव मंडल पिता हुबि मंडल व विधवा छुतहरिया देवी पति हुवि मंडल ने बताया कि घर में रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन समेत दो दुधारू गाय, दो बछड़ा, एक बाछी, दो बकरी जल गया. लगभग ढाई लाख की क्षति का अनुमान है. वहीं आगलगी की सूचना मिलते ही मुखिया मो फिरोज आलम, वार्ड सदस्य विनेश मंडला नंदकिशोर मंडल, कमल किशोर सिंह, दिनेश मंडल, उमेश विश्वास, प्रमोद कुमार मंडल, युगल किशोर मंडल समेत दर्जनों लोग अगलगी स्थल पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा का भरोसा दिलाया. इधर सूचना पर पशुपालन अस्पताल के ललन गिरी, राजस्व कर्मचारी स्थल निरीक्षण कर निरीक्षण रिपोर्ट सीओ को दे दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
