सड़क हादसे में दो बच्ची व उसके पिता घायल

घायलों काे पहुंचाया सदर अस्पताल

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 8, 2025 9:13 PM

अररिया. नगर थाना क्षेत्र के एडीबी चौक स्थित चौराहे पर एक बाइक पर सवार पिता के साथ दो बच्चियों को एक ई-रिक्शा ने ठोकर मार दी. जिससे बाइक पर सवार सभी लोग ई-रिक्शा से टकराते हुए पक्की सड़क पर गिर पड़े. इस दौरान तीनों बाइक सवार काफी घायल हो गये. दुर्घटना होते ही आसपास मौजूद लोग व दुकानदार बाइक सवार को उठाने पहुंचे. गंभीर स्थिति को देखते हुए दोनों घायल बच्ची के साथ उसके घायल पिता स्थानीय लोगों के सहयोग से तुरंत प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. इधर यात्री से भरी ई-रिक्शा असंतुलित होकर सड़क से उतरकर किनारे जा लगी. वहीं मौजूद रजोखर ई-रिक्शा चालक शाह आलम पिता गयासुद्दीन ने बताया कि बाइक एकाएक सामने आकर खड़ी हो गयी. अचानक से ई-रिक्शा पर संतुलन नहीं बना सका, जिस कारण यह घटना हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है