दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

प्रखंड मुख्यालय स्थित डाक बंगला परिसर में मशाल कार्यक्रम के तहत आयोजित दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हो गया.

By PRAPHULL BHARTI | July 8, 2025 8:19 PM

पलासी. प्रखंड मुख्यालय स्थित डाक बंगला परिसर में मशाल कार्यक्रम के तहत आयोजित दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता में सभी सीआरसी स्तर के चयनित अंडर 14 व 16 साल के छात्र व छात्रों ने भाग लिया. जिसमें 60 मीटर, 600 मीटर की दौड़, एथेलेटिक्स, वॉलीबॉल, लंबी कूद, कबड्डी आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें सफल छात्रों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. मौके पर बीइओ प्रतिमा कुमारी, शिक्षक नौशाद आलम, इफ्तेखार आलम, अतिकुर्रहमान, निशांत कुमार निर्मल, सूरज कुमार, संजय कुमार मांझी सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है