डुमरिया में करेंट की चपेट में आने से दो मवेशियों की हुई मौत, लोगो ने जताया आक्रोश
प्रखंड क्षेत्र की पलासी पंचायत के डुमरिया गांव के वार्ड 09 में मंगलवार की सुबह 11 हजार वोल्ट की विद्युत तार टूट कर गिर जाने से दो मवेशियों की चपेट में आने से घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी.
नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र की पलासी पंचायत के डुमरिया गांव के वार्ड 09 में मंगलवार की सुबह 11 हजार वोल्ट की विद्युत तार टूट कर गिर जाने से दो मवेशियों की चपेट में आने से घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी. घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश भड़क गया. जानकारी अनुसार, डुमरिया निवासी निरंजन मंडल का दो भैंस चारा चर रहा था, इसी दौरान ऊपर से तार टूट कर गिर गया व दोनों भैंस की मौत हो गयी. ग्रामीणों का कहना था कि जर्जर तार के कारण लगातार हादसे होते रहते हैं, कई बार बिजली विभाग को सूचना देने के बावजूद भी तार को ठीक नहीं किया जाता है. हालांकि, ग्रामीणों की सूचना पर मवेशी चिकित्सक ने मौके पर पहुंचकर दोनों मवेशी का पोस्टमार्टम किया. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घंटा आक्रोश प्रकट करते हुए पदाधिकारी से जांच कर मुआवजे की मांग कर रहे थे. वहीं पीड़ित पशुपालक के द्वारा नरपतगंज थाना अंचल पदाधिकारी नरपतगंज व कनीय विद्युत अभियंता नरपतगंज को आवेदन देकर जांच कर मुआवजा की मांग की. बिजली विभाग के जेई विनय कुमार ने बताया कि जर्जर तारों को लगातार दुरुस्त किया जा रहा है. मामले को लेकर सीओ राम उदगार चौपाल ने बताया कि मवेशियों का पोस्टमार्टम कराया गया है. पीड़ित पक्ष के द्वारा आवेदन दिया गया है, सरकारी नियम के अनुसार कार्रवाही की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
