44 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार

शराब पीने के आरोप में पांच गिरफ्तार

By PRAPHULL BHARTI | October 18, 2025 9:41 PM

अररिया. उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को फारबिसगंज व सिमराहा थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर छापामारी कर शराब पीने के आरोप में पांच व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार ने बताया कि सिमराहा थाना क्षेत्र के थमजीगरा गांव निवासी गुरूदेव कुमार व अवधेश कुमार को 35 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया. साथ ही एक बाइक को भी जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि फारबिसगंज सुल्तान पोखर निवासी विक्की कुमार को चार लीटर बीयर व 05 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि तीन अलग-अलग प्राथमिक दर्ज कर गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है