अपहरण मामले में दो आरोपित गिरफ्तार

प्रेम प्रसंग में शादी करने की नीयत से एक नाबालिग युवती व एक शादीशुदा लड़की का अपहरण करने के मामले में रानीगंज थाना में अलग-अलग दो मामला दर्ज हुआ है.

By MRIGENDRA MANI SINGH | May 13, 2025 7:15 PM

परवाहा. प्रेम प्रसंग में शादी करने की नीयत से एक नाबालिग युवती व एक शादीशुदा लड़की का अपहरण करने के मामले में रानीगंज थाना में अलग-अलग दो मामला दर्ज हुआ है. जिसमें रानीगंज पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों मामले में एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. रानीगंज थाना क्षेत्र के दो गांव की नाबालिग युवती की मां के आवेदन पर एक मामले में 07 लोगों व दूसरे मामले में 08 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. कांड संख्या 171/25 में रानीगंज पुलिस थाना क्षेत्र के हिंगना वार्ड संख्या 11 निवासी रोहित कुमार पिता शंकर मंडल व कांड संख्या 173/25 में डुमरिया निवासी आलुसमा पिता स्व इकलाख को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष रवि रंजन ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपितों से आवश्यक पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है