पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

पुलिस प्रशासन के अधिकारी से लेकर जवानों के कंधों पर सामाजिक सौहार्द्र के साथ विधि व्यवस्था बनाए रखने की बड़ी जिम्मेवारी व चुनौती होती है. इन कर्तव्यों को निभाने के दौरान वीरगति को प्राप्त करने वाले शहीदों को स्मरण

By PRAPHULL BHARTI | October 21, 2025 6:55 PM

पुलिस संस्मरण दिवस पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि अररिया अररिया पुलिस द्वारा मंगलवार को पुलिस संस्मरण दिवस के अवसर पर हरियाबाड़ा स्थित नया पुलिस केंद्र में पुलिस के शहीद जवानों को शोक सलामी दी गई. पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने नया पुलिस केंद्र स्थित शहीद स्मारक पर माल्यार्पण कर वीर शहीदों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित की गई. अररिया जिला पुलिस के शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित किया गया. कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले पुलिस जवानों की शहादत के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में सदर एसडीपीओ सुशील कुमार, मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार सिंह, यातायात पुलिस उपाधीक्षक फखरे आलम, साइबर उपाधीक्षक रजिया सुल्ताना, पुलिस उपाधीक्षक सुधीर कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन के अधिकारी से लेकर जवानों के कंधों पर सामाजिक सौहार्द्र के साथ विधि व्यवस्था बनाए रखने की बड़ी जिम्मेवारी व चुनौती होती है. इन कर्तव्यों को निभाने के दौरान वीरगति को प्राप्त करने वाले शहीदों को स्मरण करना आज के दिन का मुख्य उद्देश्य है.उन्होंने पुलिस अधिकारियों से लेकर जवानों तक को इमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है