जयंती पर डॉ राजेंद्र प्रसाद को किया नमन

डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित

By PRAPHULL BHARTI | December 3, 2025 6:32 PM

फारबिसगंज. भारत के प्रथम राष्ट्रपति व महान स्वतंत्रता सेनानी डॉ राजेंद्र प्रसाद की 141वीं जयंती के अवसर पर मंगलवार को राजेंद्र चौक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व नागरिकों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष शाद अहमद ने कहा कि डॉ राजेन्द्र प्रसाद सादगी, त्याग व राष्ट्रसेवा के प्रतीक थे. उनका जीवन देशभक्ति व कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा देता है. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने डॉ राजेंद्र प्रसाद के योगदान को याद करते हुए उनकी विचारधारा पर चलने का संकल्प लिया. मौके पर दर्जनों लोग मौजूद थे.1

——-

पूर्व राष्ट्रपति के जन्म दिवस पर तिथि भोजन का आयोजन

कुर्साकांटा. बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के जन्म दिवस पर छात्रों के बीच तिथि भोजन का आयोजन किया गया. एमडीएम प्रभारी भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि जारी विभागीय निर्देश के आलोक में एमडीएम से आच्छादित सभी विद्यालयों में तिथि भोजन का आयोजन किया गया. जिसमें छात्रों के बीच विशिष्ट भोजन तैयार कर छात्रों के बीच पड़ोसा गया. तिथि भोजन का आयोजन को लेकर विद्यालयों में वातावरण उत्सवी बना रहा. वहीं छात्रों व शिक्षकों ने पूर्व राष्ट्रपति के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर महान विभूति को नमन किया. मौके पर शम्स तबरेज, सौरभ झा, किशोर गुप्ता, मनोज कुमार साह, अमरनाथ प्रभाकर, संजय कुमार शर्मा, विजय कुमार सिंह, दिलीप कुमार गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे.2

विद्यालयों में तिथि भोजन का आयोजन

भरगामा. भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों में तिथि भोजन कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को विशेष व्यंजन परोस कर दिवस को यादगार बना दिया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों को खीर, पुरी, मिक्स सब्जी व सलाद परोसा गया. विद्यालयों में उत्सव जैसा माहौल दिखा. बच्चे कतारबद्ध होकर भोजन लेते नजर आए, वहीं शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उनके साथ बैठकर भोजन का आनंद लेते दिखें. जिससे बच्चों में आत्मीयता व खुशियों का माहौल बना रहा. एमडीएम प्रभारी गोपीचंद यादव ने बताया कि प्रखंड के सभी विद्यालयों में एक साथ तिथि भोजन का आयोजन किया गया.3

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है