तीन वर्षीय बच्ची को ट्रैक्टर ने रौंदा, मौत

परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

जोगबनी. जोगबनी नगर परिषद के वार्ड संख्या 22 में सड़क निर्माण कर रहे कंपनी के बालू लदा ट्रैक्टर ने एक तीन वर्षीय बच्ची को रौंद दिया. बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी. यह घटना तब घटी जब ट्रैक्टर चालक बालू अनलोड करने के लिए ट्रैक्टर को बैक कर रहा था. इसी दौरान बच्ची ट्रैक्टर की जद में आ गयी. मृतका बच्ची की पहचान टेंट संचालक इसराज की पोती व शाकिब की पुत्री के रूप में हुई है. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया. बच्ची की मौत की खबर मिलते ही स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. घटनास्थल पर भीड़ उमड़ पड़ी. स्थिति बिगड़ते देखकर निर्माण कार्य में लगे मजदूर भी मौके से भाग निकले. ग्रामीणों के अनुसार ट्रैक्टर नरपतगंज के सोनापुर निवासी का बताया जा रहा है. घटना के बाद ग्रामीणों में शोक के साथ-साथ आक्रोश का माहौल है. वहीं बच्ची की मां का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By PRAPHULL BHARTI

PRAPHULL BHARTI is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >