तीन किलो गांजा जब्त

बरामद गांजा जोगबनी थाना के सुपुर्द

By MRIGENDRA MANI SINGH | August 28, 2025 7:22 PM

जोगबनी. गुरुवार को 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यक्षेत्र, बाह्य सीमा चौकी डी समवाय कुशमाहा अंतर्गत गांव बिशनपुर में, भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 177 से लगभग एक किलोमीटर अंदर भारतीय क्षेत्र में तीन किलोग्राम गांजा बरामद किया. सूत्रों के अनुसार गांजा नेपाल से भारत की ओर तस्करी कर लाया जा रहा था. इस दौरान सशस्त्र सीमा बल व पुलिस की संयुक्त गश्ती टीम ने सतर्कता दिखाते हुए गांजा को जब्त कर लिया. गांजा लावारिश अवस्था में बरामद हुआ है. बरामद गांजा को जोगबनी थाना के सुपुर्द कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है