दो भाईयों के बीच मारपीट में तीन जख्मी

जमीन विवाद को लेकर हुई थी मारपीट

By MRIGENDRA MANI SINGH | September 19, 2025 8:25 PM

अररिया. फुलकाहा थाना क्षेत्र के नवाबगंज वार्ड नंबर आठ में शुक्रवार को सगा बंटवारे की जमीन से जबरन बेदखल करने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये. जिसे परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया है. जिसका इलाज डॉ प्रदीप कुमार की देखरेख में चल रहा है. जानकारी अनुसार राम सुंदर यादव अपने सगे भाई देवनारायण यादव को बंटवारे की जमीन से बेदखल करना चाह रहा था व जबरन जमीन जोतने पहुंच गया, रोके जाने के कारण दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो जाने से देवनारायण यादव सहित मिट्ठू यादव, बल्लू यादव बुरी तरह जख्मी हो गये. जिसे परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया है. चिकित्सक ने बताया कि जख्मी को प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल सीटी स्कैन की सलाह दिया गया है. परिजनों के मुताबिक मामले को लेकर सूचना थाना को दे दिया गया है. वहीं दूसरी मारपीट की घटना फुलकाहा थाना क्षेत्र से बरहर गांव में जमीन मापी के समय हुई मारपीट की घटना में कन्हैया साह को पीट कर जख्मी कर दिया गया. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

——–

सड़क हादसे में चार लोग घायल, दो रेफर

अररिया. जिले की अलग-अलग मार्गो पर शुक्रवार को हुई सड़क हादसे में चार लोग बुरी तरह घायल हो गये. जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया गया है. जहां डॉ प्रदीप कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद दो घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया है. जानकारी अनुसार रानीगंज- भरगामा मार्ग जमुन घाट के समीप सड़क पार कर रहें, भरगामा वार्ड संख्या 07 निवासी गुड्डू मलिक को एक अनियंत्रित बाइक सवार ने ठोकर मार कर बुरी तरह घायल कर दिया. वहीं दूसरी घटना जोकीहाट मार्ग पर गठित हुई, जिसमें बाइक सवार बरदेगा, निवासी बाइक सवार मो अंजर, मो रहबर, दिलशाद बुरी तरह घायल हो गये जो तीनों एक हीं बाइक पर सवार थे. जंहा चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद दिलशाद व गुड्डू मलिक को हायर सेंटर रेफर कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है