बटराहा में पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्ची की मौत

घटना की सूचना मिलते ही सोनामनी गोदाम थानाध्यक्ष संजय कुमार सदलबल घटना स्थल पहुंचे.

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 29, 2025 6:10 PM

कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकटिया के बटराहा वार्ड संख्या 15 में सोमवार की संध्या पानी भरे गड्ढे में स्नान करने के क्रम में गहरे पानी में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्ची की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंचे काफी मशक्कत के बाद मृत तीनों बच्ची को किसी तरह बाहर निकाला गया. मृत बच्ची में 08 वर्षीय तस्कीन पिता मो असगर, 07 वर्षीय पुत्री आसिया खातून पिता मो इम्तियाज अंसारी व शम्मा खातून पिता सज्जाद अंसारी शामिल हैं. मृतका बच्ची के दादा मो जलाल ने बताया कि मदरसा जामिया नूरुल हौदा आशाभाग बटराहा से पढ़कर तीनों बच्ची आई थी. तीनों बच्ची स्नान करने घर के कुछ ही दूरी पर गड्ढा में स्नान करने लगी. जिसमें तीनों बच्ची स्नान करने के क्रम में गहरे पानी में चली गई. बारिश होने के कारण अगल बगल के लोग भी अपने अपने घरों में थे. बताया कि बगल के ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे तो तबतक बच्ची की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही सोनामनी गोदाम थानाध्यक्ष संजय कुमार सदलबल घटना स्थल पहुंचे. परिजनों से मामले की जानकारी ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जा रहे थे. लेकिन परिजनों के पोस्टमार्टम से इंकार कर दिया गया. एक ही परिवार के तीन बच्ची के मौत की खबर सुनते ही मृतक के घर लोगों की भीड़ लग गई. मृत बच्ची की मां का रो रोकर बुरा हाल रहा. रुदन क्रंदन से वातावरण गमगीन बना रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है