Bhojpur News:हथियार के साथ तीन बदमाश हुए गिरफ्तार

नवादा थाने की पुलिस ने शनिवार को बहिरो स्थित बगीचे से हथियार के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

By SHAH ABID HUSSAIN | October 11, 2025 11:17 PM

आरा. नवादा थाने की पुलिस ने शनिवार को बहिरो स्थित बगीचे से हथियार के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान उनके पास एक पिस्टल बरामद की गयी. गिरफ्तार बदमाशों में धर्मेंद्र यादव के पुत्र रौशन कुमार, संतोष यादव के पुत्र प्रवीण कुमार उर्फ बिल्ला और सुदामा यादव के पुत्र गोलू उर्फ चंदन शामिल हैं. पुलिस को सूचना मिली थी कि बहिरो बगीचे में हथियारबंद बदमाश जुटे हैं, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार किया. रौशन कुमार बीते गुरुवार शाम सोशल मीडिया पर हुए झगड़े के बाद हुई मारपीट और फायरिंग का नामजद आरोपित है, जिसमें टाउन थाना क्षेत्र के बाबू बाजार निवासी नीतीश कुमार गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था. नीतीश कुमार की पत्नी कली सिंह ने रौशन कुमार समेत पांच-छह अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी और वह फरार चल रहा था. वहीं, प्रवीण कुमार पहले भी आर्म्स एक्ट के आरोपी रह चुका है. थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी ने बताया कि रौशन कुमार वीडियो में मारपीट व फायरिंग का मुख्य आरोपित है, जबकि प्रवीण और गोलू का नाम भी जांच में सामने आया है. तीनों को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है