100 ग्राम स्मैक के साथ तीन गिरफ्तार

वाहन जांच के दौरान मिली सफलता

By PRAPHULL BHARTI | October 15, 2025 9:08 PM

अररिया. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उड़नदस्ता टीम व नगर थाना पुलिस टीम ने शहर में चलाए जा रहे वाहन जांच के दौरान गुरुवार को एनएच सिसौना बस्ती के समीप एक कार से 100 ग्राम स्मैक के साथ अंतर जिला तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर में पूर्णिया जिले के कसबा थाना क्षेत्र के मुरादाबाग निवासी नूर आलम, इसराइल, सलोचिया गांव निवासी सोएब बताया जा रहा है. एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि तीनों के विरुद्ध नगर थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिक दर्ज कर पूछताछ की जा रही है. छापामारी टीम में टीम में उड़नदस्ता टीम के साथ नगर थाना के पुअनि अमित कुमार, पुअनि राजनारायण यादव, सअनि पुष्कर सिंह सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है