बेहतर प्रदर्शन करने वालों को किया सम्मानित

बुनियाद केंद्र अररिया में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

By PRAPHULL BHARTI | December 3, 2025 7:53 PM

दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनने के लिए किया प्रेरित अररिया. अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के मौके बुधवार को बुनियाद केंद्र अररिया परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न दिव्यांगजन दिवस को लेकर पूर्व में विभिन्न आयु व श्रेणी के प्रतिभागियों के बीच आयोजित प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन वरीय कोषागार पदाधिकारी विजय कुमार रजक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के सहायक निदेशक सूरज कुमार, जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक शंभु रजक, बुनियाद केंद्र अररिया के प्रबंधक नवीन कुमार नवीन सहित मौके पर उपस्थित अन्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपस्थित अतिथियों ने दिव्यांगजनों के बीच आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों के खेल प्रतिभा को सराहा. उन्हें भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया. इस क्रम में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के सहायक निदेशक सूरज कुमार ने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण को लेकर संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. उन्हें बैट्री चालित ट्राइसाइकिल योजना व इससे दिव्यांगजनों को होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी. इस मौके पर उपस्थित दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर व अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने के लिए प्रेरित किया. दिव्यांगों को बुनियाद केंद्र के माध्यम से उपलब्ध करायी जा रही सुविधाएं, पुनर्वास सेवाएं सहित अन्य सेवाओं पर विस्तृत चर्चा की गयी. कार्यक्रम के सफल संचालन में लेखापाल पुष्कर पुष्प, करुण कुमार, सीनियर फिजियो तरन्नुम निगार, स्पीप व हियरिंग विशेषज्ञ कुमार साहेब व राजा हरदेव, राज कुमार, रूपेश सहित अन्य कर्मियों का योगदान सराहनीय रहा. इस मौके पर दर्जनों दिव्यांगजन व उनके अभिभावक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है