दुर्गा पूजा में रहेगी चाक-चौबंद व्यवस्था: सीओ
अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई: थानाध्यक्ष
भरगामा. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में शनिवार को दुर्गा पूजा को शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता सीओ निरंजन कुमार मिश्र ने की. वहीं थानाध्यक्ष राजेश कुमार के साथ जनप्रतिनिधियों, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, पूजा-मेला समिति के अध्यक्ष व गणमान्य लोग मौजूद थे. बैठक में सीओ ने कहा कि पूजा पंडालों में डीजे नहीं बजेगा व अश्लील गानों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. सभी प्रमुख पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे. पूजा स्थल व मेला परिसर में पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेगा. सभी पंडालों में आग से सुरक्षा के लिए अग्निशमन यंत्र रखना होगा. पूजा समिति के अध्यक्ष व सक्रिय सदस्यों का मोबाइल नंबर सार्वजनिक स्थलों पर चिपकाया जायेगा.थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि सरकार के गाइडलाइन का पालन हर पूजा समिति को करना होगा. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर पैक्स अध्यक्ष सुरेश कुमार श्रीवास्तव, सितांशु शेखर पिंटू, माधव यादव, पूर्व मुखिया मिथिलेश राय, मणिलाल भगत, बैजनाथ मंडल, राजेश चंद्र झा, धाना सिंह, धीरेंद्र कुमार मुन्ना, ब्रह्मदेव साह, मुखिया प्रतिनिधि कुलदीप यादव, रघुनंदन साह, समाजसेवी सुमन सिंह, जिला पार्षद सत्यनारायण यादव, रणधीर सिंह, मुखिया प्रतिनिधि नौरेज आलम, मुखिया धनंजय सिंह भंटू, मुखिया प्रतिनिधि लड्डू यादव, उपमुखिया संदीप यादव, मुखिया भागवत दास सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
