मानदेय में हो बढ़ोतरी, नौकरी हो स्थायी
कार्यपालक सहायक संघ ने की बैठक
अररिया. कार्यपालक सहायक संघ की बैठक अररिया कॉलेज स्टेडियम में आयोजित की गयी. संघ के जिलाध्यक्ष मनीष कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विगत दिनों संघ के प्रदेश अध्यक्ष से हुई वार्ता व भविष्य की रणनीति पर विमर्श किया गया. बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णय से प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराने के लिये सर्वसम्मति से संघ के जिलाध्यक्ष को अधिकृत किया गया. कार्यपालक सहायकों ने अपनी महत्वपूर्ण मांगों पर चर्चा करते हुए मानदेय में बढ़ोतरी, नौकरी में स्थायीकरण, हड़ताल अवधि के मानदेय का भुगतान, नियोजन की तिथि से इपीएफ का आच्छादन आकस्मिक निधन पर उपादान की राशि 25 लाख किये जाने, सेवाकाल में मृत्यु होने पर अनुकंपा के आधार पर नियोजन, सेवाकाल में मृत्यु के बाद एकमुश्त 36 महीने के वेतन का भुगतान सहित अन्य मांगों का सर्वसम्मति से समर्थन किया. बैठक में उक्त मांगों को से प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराते हुए प्रदेश नेतृत्व के मार्गदर्शन अनुरूप आगे की रणनीति पर अमल पर संघ के सदस्यों ने अपनी सहमति जतायी. सर्वसम्मति से बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अगर राज्य सरकार कार्यपालक सहायक की मांगों को नहीं मानती है तो संघ उग्र आंदोलन के बाध्य होगा. बैठक में सर्वसम्मति से भूषण कुमार को जिला कार्यपालक सहायक संघ का मीडिया प्रभारी मनोनित किया गया. बैठक में कार्यपालक सहायक राज कुमार राज, नरेंद्र कुमार नीरज, मो सुभान, अमित कुमार दास, जफर ईरानी, मो दिलशाद आलम, कुणाल कुमार, आलोक कुमार झा, दीपा मजूमदार, सोनिका कुमारी सहित संघ के अन्य सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
