क्वार्टर से नकद सहित जेवरात की चोरी

कई सामान की कर ली चोरी

By PRAPHULL BHARTI | October 15, 2025 8:15 PM

फारबिसगंज. फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर गेट मैन के पद पर पदस्थापित एक महिला रेल कर्मी के रेलवे के विद्युत विधूत कार्यालय के सामने स्थित रेल क्वार्टर संख्या टी 18 की खिड़की को तोड़ कर नगद सहित जेवरात की चोरी कर ली. घटना के संदर्भ में महिला रेल कर्मी मंजू कुमारी ने बताया कि मंगलवार की रात घर के लोग खाना खा कर सभी अपने अपने कमरे में सो गये. बुधवार के अहले सुबह लगभग 03 बजे जब उनके पुत्र जागे तो देखा कि क्वार्टर के खिड़की का लोहे का रड टूटा हुआ था. गोदरेज व किचन का गेट खुला था. गोदरेज से नगद व सोना चांदी का जेवर जेवरात गायब था. पीड़ित महिला रेल कर्मी ने बताया कि गोदरेज में रखा 02 हजार रुपये नगद राशि के अलावा 15 भरी वजन का दो जोड़ी चांदी का पायल, दो जोड़ा सोना का कान का झुमका, 05 पीस चांदी का सिक्का सहित अन्य जेवर जेवरात चोरी कर ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है