बोड़ैल गांव के तीन दुकानों में चोरी

दुकानदारों ने थाना में दी सूचना

By MRIGENDRA MANI SINGH | November 21, 2025 6:51 PM

जोकीहाट. महलगांव थाना के महलगांव पंचायत के बोड़ैल गांव में गुरुवार की रात चोरों ने तीन दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित दुकानदारों में बोड़ैल चौक के किराना दुकानदार चुल्हाई विश्वास, लकड़ी दुकानदार सतीश शर्मा व नया टोला काेकमलेश्वर विश्वास शामिल हैं. घटना की सूचना पीड़ित दुकानदारों ने महलगांव थाना में दी. घटना के संबंध में दुकानदारों ने बताया कि वे लोग हर दिन की तरह गुरुवार की रात दुकान बंद कर अपने अपने घर चले गये. चोरों ने रात को ताला तोड़कर दुकानों में चोरी कर ली. जब वे लोग सुबह को अपना अपना दुकान खोलने पहुंचे तो घटना की जानकारी मिली. दुकानदारों ने बताया कि बोड़ैल चौक में अधिकतर चोरी की घटना होती रहती है जिससे दुकानदार सहमे हैं. पीड़ित दुकानदारों ने नियमित रूप से पुलिस गश्ती कराने की मांग एसपी अंजनी कुमार से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है